नवापारा थाना प्रभारी का तबादला, भेजे गए वापस रक्षित केन्द्र, SSP ने जारी किया आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा थाना प्रभारी अवध राम साहू को रक्षित केन्द्र भेज दिया गया है। इस संबंध में रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आदेश जारी किया है, जिसमें कर्तव्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने के फलस्वरुप उन्हें तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र रायपुर भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव के पहले ही अवध राम साहू को रक्षित केंद्र से नवापारा की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन कार्य में लापरवाही के चलते इन्हे वापस रक्षित केन्द्र भेज दिया गया है ।

बता दें कि एक दिन पहले ही नवापारा थाना क्षेत्र में संचालित पारागाँव में चल रहे अवैध रूप से रेत घाट पर एक मजदूर की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई लेकिन अवैध रेत घाट के संचालकों के नाम सामने आने के बाद भी उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई और मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जाता रहा।

जिससे परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित थे। उचित कार्रवाई  नहीं होने तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने देने पर अड़े थे। सुबह से लेकर दोपहर तक कोई भी उच्च अधिकारी सामने नहीं आए। दोपहर बाद अभनपुर SDM रवि सिंग ने आकर उन्हे समझाइस दी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

अवैध रेत घाट पर मजदूर की संदिग्ध मौत, खनिज विभाग के अधिकारियों की शह पर चल रहे अवैध रेत घाट

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन