नवापारा के जनसमस्या निवारण शिविर में निरीक्षण के लिए पहुंचे उच्च अधिकारी, अब तक मिले कुल 588 आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगर पालिका गोबरा नवापारा के वार्डों में दिनांक 27.07. 2024 से प्रतिदिन जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 07.08.2024 तक निरंतर आयोजित किया जाएगा। शिविर को सुचारू रूप से संपादित कराये जाने हेतु श्रीमती दिप्ती तिवारी उपअभियंता को नोडल अधिकारी तथा निखिल चंद्राकर राजस्व निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आज शनिवार अचानक इस शिविर के निरीक्षण के लिए उच्च अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनी।

इसी कड़ी में आज दिनांक 03.08. 2024 को वार्ड कं. 12, 13, 14 सत्यनारायण मंदिर गोबरा नवापारा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू, कार्यपालन अभियंता वाय. पी. आजमानी क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास रायपुर (छ०ग०), अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रवि सिंग अभनपुर एवं नायब तहसीलदार आलोक वर्मा गोबरा नवापारा के द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी

उक्त शिविर में आम नागरिकों के द्वारा कुल प्राप्त 83 आवेदन मांग / शिकायत विभिन्न विभाग से संबंधित होने के कारण निराकरण किये जाने हेतु मूल दस्तावेज संलग्न कर शासन को प्रेषित करने की कार्यवाही की गई। कुल प्राप्त 83 आवेदनों में कुल मांग 79 कुल शिकायत 04 जिसमें निराकृत 16 शेष आवेदन 67 एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से मांग / शिकायत के सड़क, नाली सौंदर्यीकरण विद्युत पोल से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

अब तक कुल 588 आवेदन

मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल मांग आवेदन 563, शिकायत पत्र  25, कुल 588 आवेदन लोगों द्वारा मिले है जिसमें से 271 मामलों का त्वरित निराकरण किया गया है शेष 317 आवेदन संबंधित विभागों में भेजे गए है । साथ ही CMO ने लोगों से अपील की है कि इस “जन समस्या निवारण पखवाड़ा” शिविर में आकर अपनी समस्याओ के समाधान हेतु मांग / शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा में जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ, 33 आवेदनों का तत्काल निराकरण, 7 अगस्त तक नगर के इन वार्डों में लगेगा शिविर

Related Articles

Back to top button