नवापारा की बेटी बनी कॉर्पोरेट लॉयर, नगर का बढ़ाया मान, नगरवासियों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नगर के लिए गर्व की बात है कि नगर के लालवानी परिवार की बिटिया कु.सोनल लालवानी ने जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी से बी. ए. एलएलबी. कॉर्पोरेट लॉयर की डिग्री आज प्राप्त की है।सोनल नवापारा के ज्ञानचंद लालवानी एवं उत्तम लालवानी की भतीजी तथा गोपी लालवानी की सुपुत्री है। वह शुरू से ही मेघावी छात्रा रही और यह सफलता प्राप्त कर नगर का सम्मान बढ़ाया है।

इस उपलब्धि पर नगर के डॉक्टर बलजीतसिंह, राजेंद्र गादीया, टी. एन. रमेश, धनराज मध्यानी, विजय गोयल, प्रेम साहू, अनूप खरे, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, ब्रम्हदत्त शर्मा, सौरभ शर्मा, सुरेश काबरा, रमेश पहाड़िया, रमेश चौधरी, लाला दम्मानी, भागू बंगानी, परदेशी साहू, महेश लालवानी, मितेश शाह, राजू बोथरा, नंदू कंसारी, तरुण बाफना, श्री कान्त साहू , युवराज साहू, सिंध समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, मोह. शफी, जीतू भट्ट, अजय कोचर, संजू साहू, धनमति साहू, साधना सौरज, मधु बाफना, अंजु पारख, रूपाली अग्रवाल, रश्मि जगवानी, प्रियंका सचदेव, मानसी पंजवानी ने हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

शिक्षा की गुणवत्ता ही बना सकती है भारत को विश्व में सिरमौर: बृजमोहन अग्रवाल

Related Articles

Back to top button