गरियाबंद-ओडिशा सीमा पर नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में नक्सली मुठभेड की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर भी हुआ है। दरअसल छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के हाथीगांव अभ्यारण्य में डेरा जमाकर बैठे नक्सली 13 मई को ओडिशा में होने वाले चुनाव में उत्पात मचाने की रणनीति बना रहे थे। नवरंगपुर जिले की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। कैंप से कई विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है।
गुरुवार सुबह हुई गोलीबारी
जानकारी के अनुसार उदंती अभारण्य इलाके में शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा गांव सीमा से लगे ओडिशा के हाथीगांव रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में डीजीएन कमेटी के बड़े कैडर के नक्सली नेताओं के कैंप में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद नवरंगपुर जिले के एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की दो कंपनी बुधवार देर रात ऑपरेशन पर निकली। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह सीमा इलाके में अपनी सर्चिंग चल रहा था, इसी दौरान पेड़ की आड़ में नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। फिर नक्सली जंगल की आड़ भाग खड़े हुए। घटना के बाद इलाके की सर्चिंग की गई। जिसमें एक पुरुष नक्सली का शव मिला है।
नक्सलियों के कैंप से 6 टिफिन बम, एसबीएमएल, देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 बंडल बिजली के तार, 10 बैटरी, साहित्य, वर्दी, दवा समेत किराना समाना और कई दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW