राजिम कुंभ के नए मेला मैदान में होंगे विभिन्न निर्माण कार्य, विभाग से मिली 20 करोड़ की स्वीकृति, श्रद्धालुओं की बढ़ेंगी सुविधाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला के नए मेला मैदान में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों की स्वीकृति दी गई है। इससे नए मेला मैदान का कायाकल्प होगा और इसकी भव्यता और बढ़ेगी। यह प्रशासकीय स्वीकृति जल संसाधन विभाग द्वारा प्रमुख अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को जारी की गई है। 

जानकारी के अनुसार नए मेला मैदान में राजिम मेले के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए यथा महानदी के आरती स्थल, शाही स्नान और श्रद्धालुओं के बैठने के स्थान, प्लेटफार्म और सीढ़ियों के निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मेला स्थल पर निर्माण कार्य करवाने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से प्रमुख अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

नया मेला स्थल 2025 में

आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस कुंभ मेले का स्वरूप और स्थान इस वर्ष 2025 में परिवर्तित किया गया है। त्रिवेणी संगम से 2 किलोमीटर दूर 54 एकड़ के नए मेला मैदान में कुंभ कल्प का आयोजन किया गया। हालांकि पुराने मेला मैदान में भी मेला और संत समागम का आयोजन किया गया था।

2026 में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा मेला का आयोजन

फ़ाइल फ़ोटो

उल्लेखनीय है कि राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 का आयोजन माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को शुभारंभ किया जाएगा, जिसका समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा। राजिम कुंभ कल्प का आयोजन पैरी, महानदी और सोंढूर नदियों के संगम पर किया जाता है। श्रद्धालु इस त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य का लाभ प्राप्त करेंगे। 15 दिवसीय मेले में विभिन्न संत, महात्मा पहुंचकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते है। 

15 दिनों तक चलने वाले इस कुंभ कल्प में हर वर्ष साधु संतों का विराट संत समागम का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही माघी पुन्नी स्नान, शाही स्नान, जानकी जयंती के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान का लाभ लेते है। इसके साथ साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन, मेला, मड़ई, मीना बाजार और विभागीय प्रदर्शनी भी कुंभ कल्प का विशेष आकर्षण होता हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

विधायक के प्रयासों से राजिम को मिली एक और बड़ी सौगात, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

Related Articles

Back to top button