झोलाछाप डाॅक्टर की लापरवाही, मरीज की हुई मौत, आरोपी डाॅक्टर गिरफ्तार
जाॅच के दौरान डाॅक्टरी डिग्री पायी गयी फर्जी, छ.ग. में नही था रजिस्टेशन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– झोला छाप डाॅक्टर की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी डाॅक्टर ने मरीज को एक साथ 9 इंजेक्शन लगा दिया। जिससे मरीज युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आनंदराव जनबंधु पिता रामचन्द्र जनबंधु ग्राम हज्जुटोला जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र सुभाष कुमार जनबंधु उम्र 40 साल पिछले 14-15 वर्ष से बवासीर (पाईल्स) की बीमारी से ग्रसित था। जो देशी दवाई से ईलाज करवा रहा था, जो ठीक नही हो रहा था। जिसको ईलाज के लिये दिनांक 08.05.2025 को डाॅक्टर रेखराम साहू निवासी काँदूल थाना अर्जुन्दा, जिला बालोद के पास लाये थे।
ईलाज के लिये डाॅक्टर रेखराम साहू ने प्रार्थी से 8000/-रूपये लेकर मृतक सुभाष जनबंधु के गुदा द्वार में अलग-अलग जगहों पर 09 इंजेक्शन लगा दिया। दुसरे दिन दिनांक 09.05.2025 को सुभाष जनबंधु का अत्यधिक रक्त स्त्राव होने लगा साथ ही उसका पेट फूलने लगा। तब मृतक के परिजनो ने आरोपी डाॅक्टर को फोन पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह टाल मटोल कर फोन बंद कर दिया।
इंनफेक्शन के कारण मरीज की मौत
मृतक सुभाष जनबंधु को परिजनो द्वारा ईलाज के लिये शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान डाॅक्टरो ने आरोपी डाॅक्टर द्वारा गलत तरीके से ईलाज करना बताया, जिससे मरीज की हालात अत्यंत खराब हो गई थी। अत्यधिक रक्त स्त्राव तथा इंनफेक्शन के कारण मरीज की दिनांक 11.05.2025 को मृत्यु हो गई।
परिजनों द्वारा शिकायत आवेदन की जाॅच एसडीओपी गुण्डरदेही के द्वारा किया गया। जाॅच के दौरान पाया कि डाॅक्टर रेखराम साहू का डाॅक्टरी डिग्री छ.ग. में रजिस्ट्रेशन नही है तथा सुभाष जनबंधु के ईलाज के दौरान लापरवाहीपूर्वक इंजेक्शन लगाया था। जिससे सुभाष जनबंधु की मृत्यु हो गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 105 बीएनएस, छ0ग0 राज्य उपचार्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 की धारा 12, छ0ग0 आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी की पतासाजी कर थाना प्रभारी अर्जुंदा उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। जिनके द्वारा आरोपी को थाना लाकर पूछताछ किया गया। आरोेपी डाॅ रेखराम साहू पिता स्व खेदुराम साहू उम्र 54 साल साकिन कांदुल थाना अर्जुन्दा जिला-बालोद द्वारा अपराध करना पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c