रेलवे ठेकेदार की लापरवाही, लोगों को पड़ रही भारी, बारिश से घर बन गए तालाब, आखिर कब मिलेगी राहत?

लोग कई बार रेलवे प्रशासन को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का व्यापक असर नवापारा नगर में भी देखने को मिला। लगातार तेज बारिश ने नवापारा नगरवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। नगर के कई मोहल्ले एवं कालोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई घरों में पानी घुस गए।

वहीं रेलवे ट्रैक का सिविल वर्क करने वाले कंम्पनी RSA इंफ्रा इंफ्रास्ट्रक्चर की लापरवाही ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि ट्रैक के किनारे और रेलवे स्टेशन के पास बसे मकानों में अब पानी घुस रहा है जो लोगों के लिए परेशानी बन गई हैं। रेलवे ठेकेदार द्वारा जल निकासी की उचित व्यवस्था ठीक से नहीं बनाने का खामियाजा आसपास बसे लोगों को उठाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि लोग कई बार रेलवे प्रशासन को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

घरों में घुटने तक पानी

मौके पर पहुचें हमारे प्रतिनिधि को पीड़ित लोगों ने बताया कि घर और बाहर में घुटने तक पानी भर गया है, बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। घरों में पानी भरने से सामान खराब हो रहा है, बच्चों और बुज़ुर्गों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का आरोप है कि रेलवे ने जहां-जहां निर्माण किए हैं, वहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई। कई बार अधिकारियों को बताया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

रेलवे ठेकेदार द्वारा कुर्रा से नवापारा राजिम के स्टेशन तक रेल लाइन बिछाते समय पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं बनाए जाने के कारण नगर के ऊपरी इलाके गोबरा से होकर खोली पारा आदि का पानी नगर की ओर बहता है जिसके कारण रेलवे ट्रैक के किनारे बसे वार्डों 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर हो गई है। इन वार्डों के लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर जाता है जिसके कारण वार्डवासियों को बहुत सी परेशानी उठानी पड़ रही है।

कई लोगों को टुल्लू पंप लगाकर पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था करनी पड़ती है। नालियों का गंदा पानी भी इसमें मिक्स होकर आता है जिससे असहनीय बदबू का सामना करना पड़ता है।

नाली जाम भी बनी जल भराव की वजह

रेलवे किनारे बसे वार्डवासियों ने बताया कि कई जगहों पर नालियों की साफ सफाई हुए 10 वर्षों से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। चूंकि यहां की नालियां बहुत गहरी है परन्तु वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण भी जल भराव की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कि पालिका में कई बार शिकायत की जा चुकी है, जनप्रतिनिधियों को बार बार अनुरोध किया जा चुका है परन्तु ऐसा लगता है कि पालिका को सिर्फ टैक्स वसूली से मतलब है लोगों की समस्या उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। जनप्रतिनिधि भी चुनाव के समय दिखाई देते हैं फिर पांच साल जनता की सुध नहीं लेते हैं। वहीं नगर के अन्य हिस्सों आदर्श कॉलोनी, सोमवारी बाजार, तिरंगा चौक तथा अन्य निचली में बस्तियों बारिश का पानी भर जाता है।

रेलवे लाख दावे करे, लेकिन तस्वीरें यह बताने के लिए काफी हैं कि ज़मीनी हकीकत क्या है। अब सवाल उठता है कि – रेलवे कब इसकी जिम्मेदारी लेगा और कब आम लोगों को इस जलभराव से राहत मिलेगी ?

जल भराव की समस्या का होगा जल्द निवारण 

RSA इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री चंद्राकर ने कहा कि हमारी साइड से कोई दिक्कत नहीं है इस मामले के लिए उन्होंने रेलवे के अधिकारी के. के. सिंग से बात करने को कहा उनसे फोन पर बार बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने बताया कि लगातार तेज बारिश से नगर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। वार्डो में पहुंचकर लोगों को समस्याओं से रूबरू हुई हूं। बारिश से कई मार्गो एवं घरों में जल भराव को स्थिति निर्मित हुई है। कई स्थानों में जेसीबी बुलाकर तुरंत समस्या का समाधान किया गया। शासन को प्रस्ताव भेजकर कुछेक छोटी नालियों को बड़ा किए जाने की योजना है। रेलवे पटरी के आसपास स्थान में पानी निकासी व्यवस्था के लिए रेलवे अधिकारियों से बात कर समाधान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

छुरा क्षेत्र में बारिश से नदी-नाले उफान पर, दो अलग अलग हादसों में बाइक के साथ बहे युवक, लाइव वीडियो आया सामने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button