शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रायपुर जिले में खुलेंगी 7 नई देशी-विदेशी शराब दुकानें, निविदा जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, रायपुर जिले में 7 नई शराब दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त आबकारी वास्ते कलेक्टर जिला रायपुर द्वारा आरक्षित स्थान हेतु इच्छुक भवन/परिसर मालिकों से निविदा आमंत्रित किया है।

जारी निविदा सूचना में भैसा, समोदा और टेमरी में कम्पोजिट विदेशी शराब दुकानें खुलेंगेी तथा खौली, पलौद, दोंदेखुर्द और नया रायपुर सेक्टर 9 में कम्पोजिट देशी मदिरा दुकानें खोली जाएंगी। इन 7 दुकानों में से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हैं। कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) के नाम से उपायुक्त आबकारी द्वारा हस्ताक्षर से 10 जून को जारी निविदा में आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी की गई।

जारी टेंडर में 2 जून के आदेश का हवाला देते हुए इन गांवों में शराब की दुकानों के लिए जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक व्यक्तियों से कहा गया है कि वे 2 जुलाई तक अपने भवन/परिसर के स्वामित्व के दस्तावेजों के साथ दरें सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करें, जो उसी दिन निविदा खोले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा शराब दुकान के कर्मचारी ही अवैध शराब की तस्करी करते गिरफ्तार, क्या ऐसे रुकेगा ये अवैध कारोबार ?

Related Articles

Back to top button