एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए नया अपडेट, ई-केवाईसी नहीं कराया तो बंद होगी सब्सिडी, ये कनेक्शन होंगे बंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- चुनावी सिलेंडर बांटने के लिए गैस कंपनियों ने तैयारियां शुरू कर दी है । बीजेपी और कांग्रेस द्वारा 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने के वादों के बाद कंपनियों ने मतगणना के नतीजे आने से पहले ही ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है । गैस कनेक्शन धारियों को एजेंसी जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।

एलपीजी कनेक्शनधारियों को 31 दिसंबर से पहले ई-केवाईसी करना जरूरी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया है, जिसके बाद सभी पेट्रोलियम कंपनियां एजेंसी संचालकों को उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी करने निर्देश जारी कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह घरेलू गैस पर 500 रुपए सब्सिडी देने के चुनावी वादों को माना जा रहा है। नतीजे आने के पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई है। ई-केवाईसी के लिए उपभोक्ताओं को कोई भी शुल्क नहीं देना है । यदि पैसे लिए जाते हैं तो उपभोक्ता इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी से कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर में पेट्रोलियम मंत्रालय ने सभी गैस उपभोक्ताओं का ई-केवाइसी करने को लेकर आदेश जारी किया था। उस समय पेट्रोलियम कंपनियों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन चुनाव के नतीजे से पहले काम में तेजी लाने कहा गया है।

एक से ज्यादा कनेक्शन होंगे बंद

जिन परिवारों ने एक से ज्यादा गैस एजेंसियों से कनेक्शन ले रखा है, ई-केवाईसी से इसका खुलासा हो जाएगा। इसके बाद उन्हें एक ही गैस कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। बाकी एजेंसियों से उनका नाम ब्लॉक कर दिया जाएगा। दरअसल अलग अलग एजेंसी से गैस कनेक्शन लेकर कई परिवार सब्सिडी का अतिरिक्त लाभ ले रहे हैं। ई-केवाईसी के बाद एक परिवार को एक ही कनेक्शन पर सब्सिडी दी जाएगी।

इस तरह होगी ई-केवाईसी

ई-केवाईसी के लिए जिसके नाम पर गैस कनेक्शन है, उसे संबंधित एजेंसी में जाना होगा। गैस उपभोक्ता कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी भी साथ रखनी होगी। एजेंसी में बायोमेट्रिक मशीन पर फिंगरप्रिंट लिया जाएगा। जिसके बाद एजेंसी को पूरी डीटेल मिल जाएगी। असहाय और दिव्यांग जो एजेंसी नहीं जा सकते उनके घर कर्मचारी खुद पहुंचकर ई-केवाईसी कराएंगे।

वार्डों मे लग रहे शिविर

नवापारा नगर मे एचपी गैस के संचालक लक्की जैन ने बताया कि समस्त उपभोक्ताओ को KYC करवाना अनिवार्य है चाहे वह उज्ज्वला हो या नॉर्मल । अंचल सहित नगर मे लगभग 15000 उपभोक्ता है जिसमे से अभी तक 1500 का ही केवाईसी हो पाया है । वार्डों मे शिविर लगाए जा रहे है । जिससे उपभोक्ताओ को परेशानी ना हो । वही इंडियन गैस राजिम के संचालक गजानन सोनवानी ने बताया कि फिलहाल ई केवाईसी नहीं कराया जा रहा है 3 दिसंबर के बाद इस प्रक्रिया को चालू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

Paytm, GPay, PhonePe पर आया बड़ा अपडेट, बंद हो जाएंगे ये अकाउंट, फौरन कर ले यह काम

Related Articles

Back to top button