अभनपुर-रायपुर मार्ग में भीषण हादसा: नए साल का जश्न मना कर लौट रहे दो दोस्त सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, दूसरा गंभीर
नए साल की खुशियां मातम में बदलीं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर नए साल की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसा राखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर स्थित इंडियन ढाबा के पास नए साल की रात लगभग 2-3 बजे दो दोस्त कार्तिक मरकाम और दीपांशु शर्मा नए साल का जश्न मनाकर रायपुर से धमतरी वापस लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चला रहे कार्तिक मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी दीपांशु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने इनके बाइक को टक्कर मारी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायल युवक के बयान के आधार पर मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
जश्न मातम में बदला
बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ देर पहले दोनों दोस्तों ने अपने परिवार को स्नैपशॉट एवं वीडियो के माध्यम से सुरक्षित घर लौटने की जानकारी दी थी। इन विजुअल्स में दोनों मुस्कुराते दिख रहे थे, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद खुशी का यह पल एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। नये साल का यह जश्न मातम में बदल गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक हादसा, पहले मां फिर बेटे और उसके दोस्त की मौत, गांव में पसरा मातम, जानिए पूरा मामला











