नाले में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बुधवार सुबह एक नाले में नवजात शिशु का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने भ्रूण को शवगृह भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सुपेला थाना क्षेत्र के संजय नगर से होकर गुजरने वाले नाले में स्थानीय लोगों ने एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ देखा। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता नहीं चला है कि भ्रूण को वहां फेंका गया था या वह बहकर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेे जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि भ्रूण को नाले में किसने और कब फेंका। पुलिस आस-पास के अस्पतालों, क्लीनिकों और नर्सिंग होम से भी जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नहर के पास टब में मिला नवजात शिशु, खेत में काम करने गई महिलाओं ने देखा शिशु, जांच में जुटी पुलिस











