प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति, सास-ससुर समेत चार लोग गिरफ्तार. जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने पति, सास और ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। मामला रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, अमीषा सिंह ने 30 अगस्त 2025 को अपने मायके (सारंगढ़) में फांसी लगा ली थी। घटना के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 23 सितंबर को चक्रधर नगर पुलिस को सिटी कोतवाली सारंगढ़ से अमीषा सिंह की मौत से संबंधित मर्ग डायरी मिली। इसके बाद चक्रधर नगर पुलिस ने जांच की।
2022 में हुआ था प्रेम विवाह
जांच में पता चला कि अमीषा ने नवंबर 2022 में गजानंद सिंह राजपूत से शादी की थी। शुरुआती छह महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद पति गजानंद, सास जानकी बाई, ससुर संतोष कुमार और चाचा ससुर शंकर राजपूत उसे परेशान करने लगे। परिवार प्रेम विवाह को स्वीकार नहीं कर रहा था। मृतका को बार-बार ताने दिए जाते थे। पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और रोजाना विवाद करता था।
ससुराल वालों की बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर अमीषा ने 30 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पुलिस ने पति गजानंद सिंह राजपूत, सास जानकी बाई, ससुर संतोष कुमार राजपूत और चाचा ससुर शंकर राजपूत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवविवाहिता ने की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, जांच में ये बात आई सामने