नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की बेवफाई से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि दोनों की 3 महीने पहले लव मैरिज हुई थी। लेकिन इसके बाद उसका पति मोहल्ले की ही दूसरी लड़की को भगा ले गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार किरोड़ीमल नगर चिराईपानी इंदिरा आवास में 19 साल की सरोज प्रधान का अपने ही पड़ोसी ओमिका यदुवंशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने 3 महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी।

पति ने की बेवफाई

शादी के बाद सरोज अपने ससुराल में रह रही थी। पिछले दिनों पति ओमिका यदुवंशी ने मोहल्ले के ही एक और लड़की को भगा ले जाने के कारण सरोज आहत हो गई। बेटी को परेशान देख उसके माता-पिता उसे अपने घर ले आये थे। जहां सोमवार की दोपहर सरोज ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे की जांच और मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। जांच के दौरान उसके पति के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

राजिम ब्रेकिंग : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, 6 माह पूर्व हुई थी शादी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात..

Related Articles

Back to top button