तुता धरना स्थल में 6000 हजार से ज्यादा एनएचएम कर्मी घेराव कार्यक्रम में हुए शामिल, मिला ये आश्वासन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ प्रदेश एन. एच. एम कर्मचारी संघ के बैनर में ग्रेड पे, नियमितीकरण, मेडिकल अवकाश, स्थानांतरण नीति, सी आर व्यवस्था में सुधार, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित अन्य मांग को लेकर एकदिवसीय स्वास्थ्य भवन घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से पहुंचे हुए 6000 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मी तुता धरना स्थल में शामिल हुए। एनएमएच कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी, कौशलेश तिवारी, जिला अध्यक्ष गरियाबंद अमृत राव भोंसले ने कहा कि संघ 20 वर्षों से मांग करता आ रहा है, लेकिन आज पर्यंत तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि मणिपुर, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु में नियमितीकरण एवं मेडिकल अवकाश जैसे कई महत्वपूर्ण सुविधा दी जा रही है। 

धरना प्रदर्शन आयोजन को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव द्वारा मांगो के संबंध में चर्चा हेतु संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। जिसके बाद संघ के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से विभिन्न मांगो के संबंध में सार्थक चर्चा की गई। जिस पर स्वास्थ्य सचिव द्वारा समय सीमा में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

अतिशीघ्र पूरी होगी मांग 

इसके बाद मिशन संचालक सह आयुक्त डॉ प्रियंका शुक्ला से भी मांगो के संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। जिस पर  निर्देशित किया गया हैं कि एनएचएम कर्मचारियों के मांगो को एक महीने में अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि NHM कर्मचारियों को अब कोई भी समस्या नहीं होंगी तथा आने वाले समय में एनएचएम कर्मचारियों के लिए अच्छी पॉलिसी लाने की बात कही गई। चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रतिनिधि भी उपस्थिति थे। 

संघ की ओर से प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, कौशलेश तिवारी, अमृत राव भोंसले, डॉ रविशंकर दीक्षित,हेमंत सिन्हा,श्याम मोहन दुबे,पूरन दास, संतोष चंदेल, डॉ अलोक दुबे, संगीता ब्रम्हनोटिया इत्यादि उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन में प्रदेश सहित गरियाबंद जिले से राजिम, फिंगेश्वर ब्लाक के कर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

NHM कर्मचारी 1 मई को करेंगे स्वास्थ्य भवन का घेराव, जानिए क्या है मामला

Related Articles

Back to top button