जौंदा में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज से, हिस्सा लेने यहाँ करे संपर्क

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नगर से लगे ग्राम पंचायत जौंदा (चंपारण)में ग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज 2 जनवरी से किया जा रहा है। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम जौंदा चंपारण क्रिकेट प्रेमियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
प्रथम आने वाली टीम को 21021 रुपए स्व.ठाकुर प्रेम सिंह की स्मृति में युवा मनीष सिंह ठाकुर द्वारा नकद एवं शील्ड तथा द्वितीय आने वाली टीम को 10110 रू एवं शील्ड आयोजक समिति द्वारा एवं तृतीय टीम को 5505रू एवं शील्ड श्री सिद्धि विनायक गणेश समिति नवागांव द्वारा प्रदान किया जाएगा।।
प्रतियोगिता के सभी मैच रात्रि में लाइट की रोशनी में होंगे। प्रति टीम एंट्री फीस 1501 रू निर्धारित की गई है।उक्त आयोजन की जानकारी टीम के कप्तान ज्ञानेश सिंह ठाकुर ने दी है। क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी इन 9575338893,7724995871 मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
IPL 2024 में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी, जानिए किन टीमों में हुए शामिल