संभागायुक्त का दौरा : जनपद के 6 कर्मचारियों, नगर पालिका के लेखापाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को नोटिस

कैशबुक अपूर्ण पर सीएमओ को नोटिस, तहसीलदार आरंग को वर्षा पंजी पूर्ण करने के दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने आरंग के एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय एवं कृषि विभाग के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

आयुक्त द्वारा सभी शाखाओं में जाकर कार्यों की जानकारी ली गई। तहसीलदार आरंग, एसडीएम आरंग को 6 माह से अधिक अवधि के प्रकरण को शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिये गए। वर्षा पंजी जल्द पूर्ण करने तहसीलदार आरंग को निर्देश दिए। नामांतरण/ बंटवारा के प्रकरण को हर सप्ताह सुनवाई कर निराकरण करने निर्देशित किया गया। नगर पालिका सीएमओ को कैशबुक अपूर्ण होने के कारण नोटिस दिया गया। इसी प्रकार 1 माह से अधिक अवधि से अनुपस्थित विकास कुमार सिंह, लेखापाल को भी नोटिस दिया गया।

संभागायुक्त द्वारा ग्राम रसनी में आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन भवन, उप स्वास्थ केन्द्र, मिडिल स्कूल, पंचायत भवन, एनआरएलएम सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र रसनी के प्रभारी सुश्री त्रिवेणी चंद्राकर को संस्थागत प्रसव नहीं कराने के कारण नोटिस दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

संभागायुक्त महादेव कावरे ने पंचायत सचिव के पद पर किया बहाल, अनियमितताओं के तहत किया गया था बर्खास्त

Related Articles

Back to top button