गुरुकुल महाविद्यालय मगरलोड द्वारा NSS शिविर का आयोजन 3 से 9 जनवरी तक, प्रतिदिन होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गुरुकुल महाविद्यालय मगरलोड की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) का सात दिवसीय शिविर ग्राम कुल्हाड़ी कोट में 3 जनवरी से 9 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया है । शिविर मे प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉ. एच.एल.साहू ने दी।

शिविर उद्घाटन मे मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड श्रीमती ज्योति दिवाकर, अध्यक्षता श्रीमती राधिका कैलाश गिरी गोस्वामी, सरपंच ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी कोट, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष गुरुकुल शिक्षण समिति राजेश शर्मा, आदित्य शुक्ला, जनपद सदस्य मगरलोड हीरामन ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष कुल्हाड़ी कोट रामनाथ यादव ग्राम पटेल संतराम कश्यप, उप सरपंच श्रीमती सुशीला निषाद , चंपा बाई, उर्मिलाबाई, संतोषी बाई की उपस्थिति होगी ।

शिविर का थीम नशा मुक्त समाज के लिए युवा विषय पर आधारित है । इस शिविर में लगभग 50 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। शिविर संचालक कार्यक्रम अधिकारी खिलेश्वर साहू होंगे। शिविर में प्रतिदिन योग व्यायाम, प्रभात फेरी, परियोजना कार्य, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, विभागीय जानकारियां, बौद्धिक परिचर्चा तथा रात्रि कालीन संस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

मगरलोड ब्रेकिंग: नोट के बदले डॉलर देने का झांसा, विदेशी नागरिक बताकर पति-पत्नी ने ठगे लाखों रूपए, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button