संविधान दिवस पर राजिम बस स्टैंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– संविधान दिवस के अवसर पर आज बुधवार को राजिम के बस स्टैंड परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव सहित कई अधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य निभाने की सामूहिक शपथ ली। शपथ कार्यक्रम का संचालन गंभीरता और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राजिम एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजीव लोचन कॉलेज के एनएसएस (NSS) स्वयंसेवक भी शामिल हुए, जिन्होंने अनुशासन, सेवा-भावना और राष्ट्र के प्रति समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की। NSS स्वयंसेवकों ने आयोजन में सहयोग करते हुए लोगों को पंक्ति में खड़ा करना, शपथ में शामिल करवाना तथा कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है, और इसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी युवाओं के उत्साह और सहभागिता की सराहना की तथा ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताया। संविधान दिवस पर यह आयोजन सामाजिक एकता, जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











