एनओसी पर आपत्ति फिर भी निर्माण कार्य जारी, स्थगित करवाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट और SDM दफ्तर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा से लगे ग्राम पंचायत दुलना के सैंकड़ों ग्रामवासी एनओसी ( अनापत्ती प्रमाण पत्र ) निरस्त कराने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में कार्यालय में आवेदन सौंपा। इसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां भी एसडीएम की अनुपस्थिति में कार्यालय में आवेदन सौंपा गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामवासियों के आपत्ति के बाद भी कार्य किया जा रहा है, जिसे स्थगित करवाने की मांग की गई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुलना के द्वारा साकेत जैन एंड कंपनी को डामर प्लांट निर्माण के लिए, हेमंत साहू को फ्लाईएस ईट निर्माण करने, अखिलेश अग्रवाल को पाईप फैक्ट्री निर्माण के लिए और सतानंद साहू को मोबाईल टावर लगाने संबंधी एनओसी जारी किया गया था। जिस पर ग्रामवासियों द्वारा सभी एनओसी पर आपत्ति दर्ज की गई। इस संबंध में 14 अगस्त को गांव में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामवासियों द्वारा एकमत होकर सभी अनापत्तियों को निरस्त करने की मांग की गई। जिसके बाद एनओसी को ग्राम सभा में निरस्त कर दिया गया।
ग्रामीण पहुंचे गुहार लगाने
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा में एनओसी निरस्त करने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्यों को जारी रखा गया है। इसलिए सरपंच-सचिव द्वारा पत्र लिखकर बड़ी संख्या में ग्रामीवासी रायपुर जिला कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय अभनपुर पहुंचकर मांग किया गया है कि जनाक्रोश एवं जनभावना को ध्यान में रख कर जारी एनओसी को निरस्त करने एवं कार्य स्थगित करवाने हेतु विभागीय कार्यवाही की जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय कार्यवाही के लिए 22 अगस्त 2024 को आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाही नहीं हुई है। अगर यही स्थिति रही तो ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने से स्थिति उग्र हो सकती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
ग्राम विकास समिति बनाकर वसूल रहे अवैध पथकर, चला रहे समानांतर सरकार, SDM ने दिया कार्रवाही का आदेश