गरियाबंद में अश्लील डांस कांड: SDM ने नियम ताक पर रखकर दी अनुमति, कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ओडिशा की डांसर गिरफ्तार
अब तक 15 गिरफ्तारियां, रिपोर्ट कमिश्नर को भेजने की तैयारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के उरमाल में हुए चर्चित अश्लील ऑर्केस्ट्रा डांस कांड में प्रशासनिक जांच पूरी हो गई है। अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे के नेतृत्व में गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि तत्कालीन SDM तुलसी दास मरकाम ने सभी नियमों और प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर आयोजन की अनुमति दी थी।

जांच में यह भी सामने आया है कि SDM मरकाम ने न केवल नियमों की अनदेखी की, बल्कि स्वयं आयोजन में मौजूद रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया। रिपोर्ट अब आगे की कार्रवाई के लिए कमिश्नर को भेजी जाएगी।
अनुमति में भारी अनियमितताएं उजागर
जांच समिति ने आयोजक मंडल, कोटवार, सरपंच-पंच और मीडिया कर्मियों के बयान दर्ज किए। बयानों से स्पष्ट हुआ कि 29 दिसंबर 2025 को आवेदन लेकर उसी दिन कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई। आवेदन में नरेंद्र साहू को अध्यक्ष दर्शाया गया, जबकि उसे आवेदन के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। सबसे गंभीर बात यह रही कि पुलिस और तहसीलदार से कोई प्रतिवेदन नहीं लिया गया। भूमि स्वामी की सहमति नहीं ली गई। प्रतिवेदन मांगने की प्रक्रिया केवल कागजों में दिखाई गई।
डांसर सुचित्रा जेना गिरफ्तार

इधर, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ओडिशा की डांसर सुचित्रा जेना को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। सुचित्रा ने 8 जनवरी को उरमाल ऑर्केस्ट्रा में डांस किया था। उसे सह-आरोपी बनाते हुए धर्मशाला थाना में पेश किया गया, जहां से उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। यह इस मामले में अब तक की 15वीं गिरफ्तारी है।
पुलिस अब ओडिशा की सनी लियोनी के नाम से चर्चित डांसर निशा महाराणा की तलाश में जुटी है। निशा ने 9 जनवरी के कार्यक्रम से पहले भीड़ जुटाने के लिए वीडियो जारी किया था। उसका एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें उसने अश्लीलता के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसका पहनावा और डांस उसका “स्टाइल” है।
वायरल वीडियो से मचा था बवाल
गौरतलब है कि उरमाल में आयोजित ऑर्केस्ट्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें डांसरों को अर्धनग्न अवस्था में अश्लील डांस करते देखा गया। मंच पर कपड़े उतारने, निजी अंगों का प्रदर्शन करने और दर्शकों द्वारा खुलेआम पैसे उड़ाने के दृश्य सामने आए थे। वीडियो में तत्कालीन SDM तुलसी दास मरकाम और कई पुलिसकर्मी मौजूद दिखे थे। कुछ पुलिसकर्मी डांसरों के साथ अशोभनीय हरकतें करते और वीडियो बनाते नजर आए थे। इसके बाद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM मरकाम को पद से हटा दिया था।
पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई
मामले में एसपी वेदव्रत सिरमौर्य ने कार्रवाई करते हुए देवभोग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान, आरक्षक जय कंसारी को सस्पेंड कर दिया था।
आयोजन समिति के 14 सदस्य पहले ही गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनमें देवेंद्र राजपुत (31 साल), गोविंद देवांगन (21 साल), नरेंद्र साहू (38 साल), हसन खान (53 साल), हरदयाल नागेश (50 साल), मुकेश अग्रवाल (40 साल), लाल कृष्ण कश्यप (27 साल), राजेश कश्यप (36 साल), सचिन कश्यप (24 साल), लीलाधर साहू (50 साल), ललित कौशिक (38 साल), विकास यादव (32 साल), जम्बूधर (40 साल), उमेश यादव (25 साल) शामिल है। अश्लीलता फैलाने के आरोप में स्थानीय युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











