नवरात्रि में लगाएं 9 देवियों को उनका प्रिय भोग, जरूर करें ये काम होगी पुण्य फल की प्राप्ति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):-  नवरात्र मे माता के पूजन, व्रत, उपवास का विशेष महत्व है। 9 दिनों तक माता के अलग अलग रूपों कि पूजा कर प्रतिदिन के अनुसार अगर भोग लगाया जाए तो माता सभी समस्याओ का नाश कर सुख समृद्धि का वरदान देती है । तो आइए जानते है माता को किस दिन कौन सा भोग लगाए  –

  • प्रथम शैलपुत्री – घी और अनार का भोग- आरोग्य लाभ
  •  द्वितीय ब्रह्माचारिणी – चीनी और सेब का भोग – चिरायु का वरदान
  •  तृतीय चंद्रघण्टा – दूध और केले का भोग – ऐश्वर्य की वृद्धि
  •  चतुर्थ कूष्माण्डा – मालपुआ और नाशपाती का भोग – मनोबल बढ़ता है
  •  पंचम स्कन्दमाता – केले और अंगूर का भोग – बुद्धि का विकास
  •  षष्ठम कात्यायनी – शहद और अमरूद का भोग – सौंदर्य की प्राप्ति
  •  सप्तम कालरात्रि – गुड़ और चीकू का भोग – शोक से मुक्ति
  • अष्टम महागौरी – नारियल और सीताफल का भोग – सभी इच्छाएं पूरी
  • नवम सिद्धिदात्री – सफेद तिल और संतरे का भोग – जीवन में सुख-शांति

जरूर करे नवरात्रि पर यह काम

धर्म ध्वजा अपने घरों पर फहराए ।

घर के द्वार पर वंदनवार लगाए ।

सायंकाल 5 दीपक का दान करे ।

सायं माता की आरती कर भोग प्रसाद लगाए।

नवरात्रि में सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए ।

पूजा-पाठ के साथ-साथ दान-पुण्य का कार्य भी करना चाहिए।

नवरात्रि में सुबह शाम विधि विधान से मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा अर्चना करें ।

मां दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से मां दुर्गा आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

NAVRATRI 2023 : 9 शुभ योगों के साथ नवरात्र शुरू , रमई पाठ में आज भी मौजूद हैं त्रेतायुग की निशानियां

Related Articles

Back to top button