सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में बसंत पंचमी पर नवप्रवेशी बच्चो का हुआ विद्यारंभ संस्कार, वैदिक मंत्रों के साथ दी गई आहुति
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में बसंत पंचमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया ।इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित गायत्री परिवार से कस्तूरी साहू, संगीता श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, जैन संगठन प्रमुख पायल बाफना, प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय की सुख समृद्धि और सतत विकास और संस्कारकमय वातावरण के निर्माण के लिए तीन कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। विधि विधान पूर्वक पूजन कर वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ में आहुति दी गई। गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ ही विद्यार्थियो ने माता पिता, गुरु का सम्मान, नियमित पढ़ाई, पूजन, सद-व्यवहार, देश भक्ति और कर्तव्य पालन का संकल्प लिया। नवप्रवेशी बच्चो का विद्यारंभ संस्कार तिलक वंदन कर कापी में ऊं लिखवा कर शिक्षक गणों ने किया।
सोलह संस्कारों में एक – विद्यारंभ संस्कार
इस अवसर पर आंनद श्रीवास्तव ने कहा की शिशु मंदिर की यह बहुत ही अच्छी परंपरा हैं विद्यारंभ संस्कार। यह सोलह संस्कारों में से एक हैं। जब बालक या बालिका शिक्षा ग्रहण करने के योग्य हो जाते हैं तब यह संस्कार किया जाता है। इसमें बच्चे में अध्ययन के प्रति उत्साह पैदा किया जाता हैं। वहीं, अभिभावकों और शिक्षकों को भी उनके दायित्व के प्रति जागरूक किया जाता हैं, जिससे वो बच्चे को अक्षर ज्ञान, विषयों के ज्ञान के साथ श्रेष्ठ जीवन का अभ्यास करा पाए। वैसे तो हमारे जीवन में विद्या और ज्ञान की अहमियत हम सभी जानते हैं। लेकिन हिंदू धर्म में इसका स्थान सर्वोच्च हैं। यही कारण है कि जब बच्चा पांच वर्ष का हो जाता हैं तब यह संस्कार पूरे विधि-विधान के साथ किया जाता हैं।
जैन संगठन की प्रमुख पायल बाफना ने बच्चों का अक्षत, फूल, रोली से स्वागत वंदन कर लगभग 31 नवीन बच्चों को कापी पेंसिल और चाकलेट भेंट किया। प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन बच्चों का आज विद्या आरंभ संस्कार हुआ हैं और आसपास तीन से पांच वर्ष के बच्चे हैं वे 04 फरवरी 2025 से नियमित एक माह निशुल्क विद्या अध्ययन के लिए विद्यालय आएंगे। जिन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम अक्षर ज्ञान के साथ ही खेल-खेल में पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू, सरोज कंसारी, नारायण पटेल, वाल्मिकी धीवर, रेणु निर्मलकर, तामेश्वर साहू, नंद कुमार साहू, संजय सोनी, परमेश्वर सिन्हा, मंजू, ममता, देवकी, हुलेश्वरी साहू, नेहा सोनकर, चेतन, प्रतिभा यादव, लोमेश साहू, खिलेश साहू, विद्यालय के अन्य कर्मचारी पुष्पा साहू, हेमनाथ, जानकी, आशा, जिनेंद साहू आदि उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6