विहिप गरियाबंद द्वारा स्टालिन के बयान पर एफआइआर दर्ज करने गरियाबंद जिला मुख्यालय मे सौपा ज्ञापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया था उसके बाद अब छत्तीसगढ़ में उनके बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर एफ आइ आर दर्ज करने की मांग की है।

जिसमे मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत ने ज्ञापन मे कहा कि स्टालिन की टिप्पणी से सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने चेन्नई में हुई सनातन धर्म उन्मूलन सभा में कहा है कि जिस तरह हम मलेरिया, डेंगू व कोरोना का विरोध नहीं कर सकते उसे मिटाना ही ठीक है, उसी तरह हमें सनातन को मिटा देना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी से सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है।देश में अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है।

गरियाबंद थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। जिसमे मुख्य रूप से जिला सह संयोजक विकास शर्मा एवं आयुष यादव, हेमंत, नवीन सिन्हा, टिकम मंडले, पेमन सिन्हा, जगत वैष्णव, रूपेन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गरियाबंद की और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

Related Articles

Back to top button