अंतिम दिन प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर भरा नामांकन, निर्दलीय भी उतरे मैदान पर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गोबरा नवापारा पालिका में आज नाम निर्देशन पत्र प्राप्त एवं जमा करने के अंतिम दिन राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने गाजे बाजे के साथ अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके समर्थक और प्रस्ताव भी मौजूद थे। राजनीतिक दलों से टिकट ना मिलने पर बागी प्रत्याशीयों ने भी अपना नामांकन जमा किया।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब सियासत गरमा गई है। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने डीजे घुमाल के साथ नवापारा नगर से रायपुर रोड स्थित तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी ओम कुमारी साहू और कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी स्वर्णजीत कौर ने भारी समर्थकों के साथ अपना अपना नामांकन दाखिल किया।

भाजपा ने वार्ड 5 के तय उम्मीदवार योगेंद्र कंसारी की जगह अंतिम समय में सहदेव कंसारी का नाम सामने लाकर नामांकन जमा करवाया। दोनों दलों के 21 वार्डों के प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन अभनपुर SDM एवं रिटर्निंग आफिसर रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, CMO प्रदीप मिश्रा के समक्ष जमा किया।
निर्दलीय भी उतरे मैदान पर

इसी तरह पार्टियों से टिकट ना मिलने से नाराज बागी प्रत्याशीयों ने भी रोष दिखाते हुए नामांकन दाखिल किया। इस तरह आज अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु 06 अभ्यर्थियो के द्वारा नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया। निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा करने वालों में अन्नपूर्णा देवांगन, मीना सोनकर, श्वेता साहू, सीमा सिद्दकी शामिल है। साथ ही 21 वार्ड हेतु कुल 92 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया।
अब देखना होगा की पार्टियां अपने बागी प्रत्याशीयों को मनाकर नाम वापसी के लिए तैयार कर पाती है या नहीं। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी निर्धारित है उसके बाद साफ हो पाएगा कि कितने प्रत्याशी मैदान पर उतरते है। कल 29 जनवरी को प्रातः 10:30 से अपरान्हः 3.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) किया जावेगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी निर्धारित है साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबटन दिनांक 31 जनवरी को किया जावेगा।
21 वार्डों के प्रत्याशीयों की सूची
वार्ड 5 के भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र कंसारी की जगह सहदेव कंसारी का नाम आया सामने।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
नगरीय निकाय चुनाव 2025 : नगर पालिका गोबरा नवापारा के 21 वार्डों में ये प्रत्याशी होंगे आमने सामने