देवउठनी पर्व पर हर घर- आंगन में सजी माँ तुलसी, श्री राजीव लोचन मंदिर मे तुलसी विवाह वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- देवउठनी (छोटी दीपावली) का पर्व बहुत ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ समूचे अंचल में मनाया गया। सुबह से ही बाजार मे रौनक थी । महिलाएं एवं युवतियां घर-आंगन और मुख्य द्वार को रंगोली से सजाया । गोधूलि बेला मे दीप जलाकर कर तुलसी माता की पूजा-अर्चना की गई । राजिम के श्री राजीव लोचन मंदिर मे तुलसी विवाह भी उत्साह के साथ मनाया गया ।

देवउठनी के मौके पर लोगों ने घरों को दीपमालाओं से सजाया। इसके साथ ही तुलसी चौरा को लोगों ने आकर्षक ढंग से सजाया था। घरों में स्थित तुलसी चौरा में गन्ने का मंडप बनाकर मौसमी फल बेर, मूंगफली, सिंघाड़ा, शकरकंद एवं मीठा चढ़ाते हुए तुलसी महारानी का विवाह रचाया गया और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की गई। इस मौके पर खूब आतिशबाजी भी हुई। रात मे सुपा, टुकनी, पर्रा जलाकर पूजन कर अग्नी देव से निरोग रहने की कामना की गई।

बाजार मे रही रौनक

देवउठनी पर्व को लेकर सभी वर्ग के लोगो में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से लेकर शाम तक बाजारों मे लोग खरीदारी करते रहे। देवउठनी  पर्व पर गन्ने की खासा मांग होती है क्यों कि तुलसी विवाह मे इससे ही मंडप सजाया जाता है ऐसे में गन्ने की बेतहाशा बिक्री हुई। रोड किनारे कई स्थानो पर गन्ने का पसरा लगा हुआ था।

देवउठनी को हर शुभ कार्य की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। देवउठनी एकादशी पर्व को छोटी दीपावली के रूप में मनाए जाने की परम्परा सदियों पुरानी है। विद्वान पंडितों के अनुसार सभी शुभ मुहुर्त वाले कार्य जैसे शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, लगन, मांगलिक कार्य के लिए सर्वाेत्तम होता है। जिसकी शुरूआत तुलसी पूजा के साथ हो गई।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

इस दिन होगी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला न्यौता, प्रधानमंत्री ने कहा …

Related Articles

Back to top button