सट्टा लिखते एक आरोपी गिरफ्तार, नोटिस के बाद भेजा गया जेल, आरोपी नवापारा का रहने वाला
नगर में लंबे समय बाद सट्टा को लेकर हुई कार्रवाई, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– नगर में सट्टा-पट्टी (अवैध जुए) के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नगर में लंबे समय से सट्टा गतिविधियाँ ठप थीं, लेकिन गुरुवार को एक युवक द्वारा “ऊपर तक सेटिंग हो जाने” की बात कहकर खुलेआम सट्टा खिलवाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई जिसके बाद छापा मारते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया। मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाने का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नगर पंचायत छुरा के पीछे, राकेश सैलून के सामने एक व्यक्ति सट्टा अंक लिखकर लोगों से पैसों का दांव लगवा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने तत्काल एक टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को एक युवक सट्टा-पट्टी की पर्ची पर अंक लिखते मिला। पुलिस को देखकर सट्टा खेलने वाले अन्य लोग मौके से फरार हो गए। युवक की तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी से एक पीले रंग की कॉपी और नगद राशि 960 रुपए बरामद हुआ।
युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। युवक ने अपना नाम संदीप रजक उम्र 42 वर्ष पता वार्ड नंबर 08 भोईपारा नवापारा राजिम, जिला रायपुर बताया। पुलिस ने दो गवाहों संतु निषाद व राहुल शर्मा को बुलाकर जप्त सामग्री को गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर शीलबंद किया गया।
नोटिस के बाद भेजा गया जेल
आरोपी संदीप रजक पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया। क्योंकि यह अपराध 7 वर्ष से कम सजा योग्य था, इसलिए आरोपी को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया। लेकिन आरोपी ने नोटिस पर यह लिखकर दिया कि वह विवेचना में सहयोग नहीं करेगा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि “नगर में सट्टा का संचालन पूरी तरह बंद था, लेकिन आरोपी नवापारा नगर से आकर यहां इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
दिनदहाड़े एक लाख रूपये की लूट, गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से आरोपी एक घण्टे के अंदर गिरफ्तार