कर्मा मंदिर परिसर में बह रही श्रीमद् भागवत् महापुराण की गंगा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम:-  नगर के भक्त माता राजिम-कर्मा मंदिर परिसर बस स्टैंड के पास स्व. डॉ. योगेश साहू की वार्षिक श्राद्ध पर उनके पिता रविशंकर साहू (पटवारी) एवं परिवार द्वारा संगीतमय भागवत महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य उमेश नारायण शास्त्री (अयोध्या वाले) के सानिध्य में आयोजन किया गया है। कथा का शुभारंभ 20 फरवरी सोमवार को जल कलश-यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ, कथा के दूसरे दिन परीक्षित जन्म, बाराह अवतार, सृष्टि विस्तार पर कथा कही। उन्होंने कहा जब महाभारत के युद्ध हुआ था अभिमन्यु के पुत्र के रूप में परीक्षित का जन्म हुआ और पूरे द्वापर युग के समापन के पश्चात परीक्षित के समय में कलयुग का पदार्पण हुआ है। कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा महान निवेश है, जो जीवन की समस्याओं का सर्वोत्तम समाधान देती है। यह जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करता है। तीसरे दिन सति चरित्र, धु्रव चरित्र, जड़ भरत की कथा सुनाते हुए कहा कि ईश्वर को पाने की कोई उम्र नहीं होती। सबसे कम उम्र में भगवान ने तो ध्रुव को दर्शन दिया है। हम सबको बिना समय गवाएं कथा श्रवण करते हुए ईश्वर जप करते रहना चाहिए। इसी प्रकार 23 फरवरी को अजामिल चरित्र, प्रहलाद और नरसिंह अवतार की कहानी बताई। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के भक्तगण समाजिक गण कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर धर्म लाभ ले रहे है।

Related Articles

Back to top button