संकुल स्तरीय विद्यालय प्रवेश उत्सव का आयोजन: बच्चों का मुंह मीठा कराकर गणवेश, पुस्तक और सायकल वितरण किया

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा अनिवार्य है - विधायक इंद्र कुमार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा के पीएमश्री हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल में बुधवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि, शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा समारोह है जिसमें बच्चों का सम्मान करते हैं, इससे उनका मनोबल बढ़ता है और पढ़ने की ललक पैदा होती है। यहां पढ़ने वाले बच्चे जब पढ़कर आगे निकलते हैं तो अपने आपमें काफी गौरवान्वित होते हैं। यहां अध्ययन करने वाले बच्चों से कहना चाहता हूं कि वे पढ़ाई के प्रति अच्छी तरह ध्यान दे, टाप टेन में अपना स्थान बनाएं।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा अनिवार्य है – विधायक इंद्र कुमार

विधायक श्री साहू ने कहा कि, जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा अनिवार्य है। आप सपने को साकार कर सकते हैं। आज सरकार आपको सारी सुविधाएं दे रही है। आपके शिक्षक समर्पण भाव से पढ़ा रहे हैं। यदि आप टॉप टेन में आएंगे तो हमारा यह ब्लॉक गौरवान्वित होगा। जिस उददेश्य से सरकार ने आत्मानंद स्कूल खोला है उसमें हम आगे बढ़ रहे हैं। अच्छी पढ़ाई करेंगे, अच्छे नागरिक बनेंगे। भारत के सपना को साकार करेंगे। शिक्षा को महत्व दो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आया है। बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

जिस समाज में शिक्षा, संस्कृति और सभ्यता नहीं रहेगी वह आगे नही बढ़ सकता। आने वाले समय में बच्चे प्रतिभावान बनें और देश, नगर का नाम रोशन करें। बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए यहां सभी वर्ग के लोग भेजते हैं, लिहाजा अपने माता-΄पिता के अरमानों पर खरा उतरें। विधायक ने इस स्कूल में पेवर ब्लॉक और शेड के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किया। विधायक श्री साहू ने शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों का गुलाल लगाकर तिलक किया और मुंह मीठा कराकर गणवेश, पुस्तक और सायकल वितरण किया।

शाला प्रवेश उत्सव सरकार की बड़ी योजना – प्राचार्य दानी

समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एफके दानी ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि, इस स्कूल का इतिहास अनुशासन और उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है। कहा कि शाला प्रवेश उत्सव सरकार की बड़ी योजना है। आज यहां जो कार्यक्रम हो रहा है उसमें संकुल के 15 शाला के बच्चे शामिल हैं। बीईओ धनेश्वरी साहू ने कहा कि, अभनपुर ब्लॉक में संकुल का यह ख्यातिप्राप्त स्कूल है जो बहुत सक्रिय है।

विद्यार्थी जीवन बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन है – ओमकुमारी

नगर पालिका नवापारा के अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बच्चो के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन है। पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाला यह स्कूल है। यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे एक से एक पदों तक पहुंचें यही हमारी शुभकामना है। नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने कहा कि, अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बच्चे राष्ट्र के काम आएं। उन्होने साफ-सफाई और पानी की बचत पर भी बच्चो का ध्यान आकर्षित किया और ग्लोबल वार्मिंग के चुनौतियों को बताया। मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मौजूद स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शाला विकास समिति के सदस्य एस आर सोन ने टॉप टेन में स्थान बनाने वाले बच्चे को अपनी ओर से 10 हजार रूपए देने की घोषणा की।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय साहू, हायर सेकेण्डरी शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन, पूर्व माध्यमिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजेश गिलहरे, भाजपा नेता सुमीत सोनी, मुकंद मेश्राम, परदेशी साहू, बॉबी चावला मनीष चौधरी, धीरज साहू, धनमती साहू, साधना सौरज, योगिता सिन्हा, रायपुर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश ढीढी, हर्षा कंसारी, किरण सोनी,संजीव टिंकू सोनी,अकरम रिजवी, नम्मू ध्रुव, निर्मला साहू, पूजा कंसारी,अशोक तिवारी, अनस रिजवी, रवि साहू, चिंटू तराने,फेकनू साहू, विजय गिलहरे, सोमा शर्मा, अशोक साहू, महेश नेताम, भुवन लाल अवसरिया, आलोक ठाकुर, विनोद साहनी, अश्वनी साहू, बल्लु देवांगन, महेश कंसारी, भरत साहू, सौरभ साहू, ओंकार साहू, किशन ठाकुर, नीलम साहू, सुषमा यादव, डॉली साहू, रेणुका यादव, भूमिका साहू, सहित पूरा स्कूल स्टॉफ और बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सोमा शर्मा ने किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन, नवोदित बच्चों का पारंपरिक विधि से हुआ स्वागत

Related Articles

Back to top button