नवापारा सशिम में एक दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन: खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम! इन छात्रों ने बनाया स्थान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रांगण में शनिवार 17 जनवरी 2026 को एक दिवसीय ‘खेल समारोह’ का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। विद्यालय के समस्त आचार्य, दीदी और शिक्षकगण ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को गरिमामय और सफल बनाया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
दौड़ (100 मीटर): नरेंद्र साहू और रेणु कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा में खुशबू साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमांशी साहू और अनुज साहू क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी: चेतन साहू और तामेश्वर साहू के सानिध्य में हुए कड़े मुकाबलों में बालक वर्ग से खिलेश साहू और आर्य गुप्ता की टीम विजेता रही, वहीं बालिका वर्ग में ‘बोलकी टीम’ ने जीत दर्ज की।
खो-खो (अंडर-19): तामेश्वर साहू और रेणु कुमार साहू के निर्देशन में किशोर व किशोरी वर्ग ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। फुगड़ी: पारंपरिक खेल फुगड़ी में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसमें पल्लकी निषाद ने प्रथम और दीप्ति निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर ने सभी विजेताओं को शुभकामनाए देते हुए कहा कि “खेल न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, धैर्य और निष्ठा का संचार भी करते हैं।” समस्त उपस्थित जनों और खिलाड़ियों ने खेल भावना को अपने व्यक्तित्व का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस सफल आयोजन ने न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारा, बल्कि विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार भी किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











