सड़क सुरक्षा को लेकर गरियाबंद पुलिस की पहल, लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क सुरक्षा माह एवं रजत जयंती समारोह 2025-26 के अवसर पर गरियाबंद पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में आमजनों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क नियमों के पालन के प्रति सजगता बढ़ाना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा। अभियान के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, सड़क पार करते समय सावधानियों तथा वाहन चलाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित पर्चे एवं जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई, जिससे लोग नियमों को बेहतर ढंग से समझ सकें और उन्हें अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।

इस जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उन्हें न केवल नियमों के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बनने की प्रेरणा भी देते हैं। कई लोगों ने यह भी माना कि नियमित रूप से इस तरह की पहल होने से सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी।
गरियाबंद पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि जिले के सभी नागरिक सड़क सुरक्षा के प्रति सजग और जिम्मेदार बन सकें। पुलिस का उद्देश्य है कि नियमों के प्रति जनसहभागिता बढ़े और सुरक्षित यातायात को मजबूत किया जा सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद पुलिस का जनजागरूकता अभियान: टोनही, दहेज, बाल विवाह व घरेलू हिंसा के खिलाफ छेड़ा अभियान











