दर्दनाक सड़क हादसा : तीन लोगों की मौत, 2 घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद गुस्साएं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई। हादसा जांजगीर चांपा जिले का है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार मन्नू बंजारा अपनी पत्नी उमा और दो बच्चों को लेकर पामगढ़ से शिवरीनारायण जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक में सवार संजय यादव ग्राम रहौद से पामगढ़ जा रहा था। बताया जा रहा है कि पहले दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हुई, जिसके बाद एक बाइक तेज रफ्तार कार से टकरा गई। इसी दौरान दूसरा बाइक सवार पीछे से आ रही बस के नीचे आ गया। घटना के बाद कार ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया और बस ड्राइवर भी बस छोड़ कर फरार हो गया।

घायल बच्चों को बिलासपुर रेफर किया गया

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जहां पति-पत्नी और दूसरे बाइक सवार व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो बच्चे घायल हैं, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने संजय यादव के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया।

वहीं बस में तोड़-फोड़ भी की गई है। चक्काजाम की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस बल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button