पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- अब मेरा प्रमोशन हो गया है, घर और प्रॉपर्टी के लिए बताया यह अचूक उपाय

गौरीशंकर शिवमहापुराण कथा सुनने श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरुद के वृद्धि विहार भरदा चौक में आयोजित गौरीशंकर शिवमहापुराण कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ रही है, भगवान शिव की भक्ति का रंग गाढ़ा होता जा रहा है। भक्तों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। लगभग सवा लाख से अधिक जनसमूह मंत्रमुग्ध होकर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवकथा का श्रवण कर रहे है ।

कथा सुनाने के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अब लोग हमें टोटका वाला महराज कहने लगे है। अब हम आचार्य प्रदीप मिश्रा से टोटके वाले महाराज बन गए है । हमारा प्रमोशन हो गया है । लेकिन ये दुःख हल करने का उपाय है, टोटका नही । उन्होंने बताया कि जिनके पास खुद का घर या प्रापर्टी नही है वे अपने आसपास के पांच से छः बेलपत्र के पौधे या वृक्ष की सेवा करना शुरू कर दे उसमें जल खाद डालें । उसके नीचे की साफ सफ़ाई करे । उन वृक्षों को गोद लेले और उनकी सेवा छः माह तक करें । छः माह बाद रिजल्ट आप के सामने होगा ।

उन्होंने बताया कि सेवा करने से माता लक्ष्मी व महादेव की कृपा मिलती है। घर-परिवार की समृद्धि होती है इसलिए यह उपाय करके देखना। बेलपत्र के नीचे माता लक्ष्मी स्वयं निवास करती है । उन्होंने कथा स्थल का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी शिवभक्त को दो चीजे करना कभी नही छोड़ना चाहिए। कथा श्रवण करना और कथा स्थल की रज ( धूल ) माथे पर लगाना। ऐसे करने से जीवन सार्थक हो जाता है। शिव मंदिर से हमेशा शिव जी पर चढ़ाया हुआ जल भले ही दो बूँद हो लेकर आना चाहिए । ऐसा करने से शंकर जी माता लक्ष्मी को पीछे पीछे घर तक भेजते है ।

संस्कारो में कमी से जिंदगी बेकार हो जाती है

पंडित मिश्रा ने अपनी बात बताते हुए कहा कि मैं गरीबी में पला- बढ़ा हूं। मेरे माता-पिता के पास पैसे कम होते थे पर उनके संस्कारो में कभी कमी नही रही। उन्होंने मुझे ऐसा संस्कार दिया जिसके बदौलत ही आज मैं इस व्यासपीठ पर बैठ पा रहा हूँ। आप सब भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दीजिए, पैसों की कमी होगी तो भी जीवन जिया जा सकता है लेकिन अगर संस्कारो में कमी रह गई तो वह जिंदगी बेकार हो जाती है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

कुरूद पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा, आज से 22 मई तक सुनाएंगे गौरीशंकर महादेव की कथा, कथा स्थल जाने यहां मिल रही निःशुल्क बस सेवा

 

 

Related Articles

Back to top button