नवापारा थाना में दुर्गोत्सव समिति की बैठक: पुलिस ने कही ये बात, पढ़िए पूरी खबर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- नवरात्र त्यौहार, दुर्गा नवमी, विसर्जन का पर्व शांतिपूर्ण एवं शासन के गाइडलाइन का पालन के साथ मनाने की अपील के साथ थाना गोबरा नवापारा परिसर में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने दुर्गोत्सव समिति की बैठक बुलाई।
शांतिपूर्ण ढंग से मनाए त्यौहार
इस दौरान थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के निर्देशन में एएसआई गुलाब सिन्हा ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पुलिस की गाइड लाइन बताते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। इस बार बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न करें।
Read More News : रमई पाठ में आज भी मौजूद हैं त्रेतायुग की निशानियां
एएसआई गुलाब सिन्हा ने दुर्गोत्सव समिति के अलाव गणमान्य नागरिकों से कहा है कि रात्रि 10 बजे के पहले सभी आयोजन बंद कर लें। रात्रि 10 बजे के बाद पंडालों एवं अन्य जगहों पर किसी प्रकार से डीजे साऊंड का उपयोग न किया जाए। उन्होंने दुर्गोत्सव समिति से कहा कि पंडालों में किसी भी प्रकार की अनहोनी व जनहानि न हो इसका विशेष ख्याल रखें। नवरात्री के दौरान किसी भी प्रकार के ऐसे गीत न बजाये जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। डीजे (कोलाहल) अधिनियम व समय सीमा आदि का उल्लेख करते हुए पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq