नवापारा थाने में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आज 17 जुलाई को मोहर्रम पर्व मनाया जा रहा है। इसके एक दिन पहले 16 जुलाई को नवापारा थाना परिसर में शांति व्यवस्था कायम रखने शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिममें कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। मंगलवार शाम को आयोजित बैठक में नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार एैसेय्या, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
बैठक में थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने पर्व के दौरान शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की। किसी द्वारा सामाजिक समरसता बिगाड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाई चारे का पर्व है। इसलिए आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाया जाए। साथ ही सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा । किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस थाना में सूचना दी जाए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा : अज्ञात लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती