मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भरोसे का बजट : राजिम को मिला 20 करोड़ से अधिक, जानिए बजट के मुख्य़ आकर्षण

18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कोई नया कर नहीं लागू होगा। नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। पेंशन राशि बढ़ाने के साथ बेरोजगारी भत्ता बढ़ाकर 250 करोड़ रुपए किया गया है।

भरोसे का बजट, मुख्य़ आकर्षण

18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा

आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया

आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया
मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा

101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे

मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
– चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान।

– केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है।

– राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।

– प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान।

शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।

25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा

मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800

ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा

राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी
25000 की जगह 50 हजार

रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना

101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे

नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो

मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।

उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना की जाएगी

छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।

1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।

राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।

रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।

आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।

विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।

अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन।

राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।

राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान

सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।

अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)

कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान

नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।

कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।

आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।

सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान

राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र।

भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200।

अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत।

जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान।

बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।

97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।

झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।

नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा

रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी

कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 cr का प्रावधान

मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना शुरू की जायगी। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य संरक्षित धरोहरों का दर्शन कराया जाएगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film