संकल्प नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशा और हेलमेट पर लोगों को किया गया जागरूक, छात्रों का मिला योगदान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– संकल्प नशा मुक्ति केंद्र द्वारा 23 जुलाई को नशा और हेलमेट पर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता, विशेषकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जागरूक करना था। यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और नशे या शराब के नशे में वाहन चलाने से बचने पर ज़ोर दिया गया।
संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र और आउटरीच ड्रॉप इन सेंटर के द्वारा शंकर नगर चौक में नशा करके गाड़ी ना चलने और गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया।
लोगों को समझाया गया कि नशा करके गाड़ी चलाने से भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनायें होती है और हेलमेट ना लगाने से सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा युवाओं की दर्दनाक मौत हो जाती है। इस अवेयरनेस कार्यक्रम में पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी और 36 गढ़ कालेज के एम एस डब्लू के छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd