पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ समापन हुआ व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर, प्रतिभागीयों को किया गया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं गायत्री शक्तिपीठ राजिम युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद( छत्तीसगढ़ )के तत्वाधान मे छः दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर आयोजित किया गया। जिसमे पुरे फिंगेश्वर ब्लॉक के कुल 120 युवा भाई बहनो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस शिविर मे युवाओं को प्रशिक्षण देने हेतु प्रांतीय टोली से रोमा साहू दीदी, चेतना चौहान दीदी, योगेश भईया, राजेश देवांगन भईया, हरिशंकर सिन्हा एवं हीरा हिरवानी भईया का मार्गदर्शन युवा भाई बहनों को प्राप्त हुआ।
प्रशिक्षण से युवाओं को अनेकोनेक उपलब्धियां प्राप्त हुई। उर्जा से भरा उद्बोधन युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा। इस दौरान युवा भाई बहनों का 15 युवा मंडल का गठन, 18 नए बाल संस्कार शाला संचालित करने का संकल्प लिया गया। मांसाहार के दुष्परिणाम को वीडियो के माध्यम से देखकर 13 युवाओं ने मांसाहार नहीं करने का संकल्प लिया, व्यसन मुक्ति, नशा उन्मूलन का कार्य करने हेतु 14 युवा भाई बहनो ने संकल्प लिया। 31 मई विश्व अंतराष्ट्रीय तम्बाकू मुक्त दिवस के अवसर पर युवा भाई बहनो एवं परिजनों द्वारा विशाल व्यसन मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। जिसमे सभी भाई बहनो एवं नगरवासियो ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया।
35 युवा भाई बहनो ने गायत्री मन्त्र की गुरू दीक्षा ली। युवा भाई बहनो द्वारा सप्त क्रांति को लेकर हमारे संस्कृति को जीवंत रखने के लिए मनोहर प्रस्तुति दी गयी जो कि बहुत ही सराहनीय रहा। शिविर के अंतिम दिवस का शुभारंभ पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ। समापन सत्र में प्रशिक्षक टोली चेतना चौहन द्वारा भाव भरा प्रज्ञा गीत “मातृ वंदना ” की मनोहर प्रस्तुति हुई। समापन कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा माँ गायत्री के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं देव पूजन किया गया।
प्रतिभागीयों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अतिथि के रूप मे आये चंदूलाल साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गृह भंडार निगम, महेश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, टीकम साहू जिला समन्वयक, विक्रम मेघवानी ट्रस्टी, चंद्रलेखा गुप्ता ट्रस्टी का स्वागत तिलक बंदन के साथ किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात प्रशिक्षक टोली द्वारा युवा जागरण प्रेरणा गीत की प्रस्तुति की गयी । जिसके पश्चात छः दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का प्रगति प्रतिवेदन कमलेश साहू ब्लॉक समन्वयक युवा प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया।
जिसके पश्चात शिवरार्थी युवा भाई बहन मुस्कान साहू देवरी, देविका साहू धुरसा, चंदन साहू भैसातरा, वीर दीपक साहू राजिम द्वारा अभिव्यक्ति समस्त श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत की गयी। प्रशिक्षण में सिखाये गए प्रज्ञा योग के 16 आसन एवं सूर्य नमस्कार के 12 आसन का प्रदर्शन किया गया। शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सुषमा साहू मुरमुरा, गीतांजलि साहू, पुष्पलता साहू, सुमति यादव अरण्ड, चेमन कुमार साहू चिंवरी को मन्त्र लेखन, युग साहित्य एवं वृक्षारोपण हेतु पौधे देकर सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात टोली नायक रोमा साहू द्वारा अंतिम सन्देश के रूप मे जीवन के लक्ष्य का सारांश बताया गया।
युवाओं को जगना और जगाना बहुत जरुरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेश यादव ने अपनी ऊर्जामयी वाणी से युवा भाई बहनो के अंत:करण में एक नई उर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना एक लक्ष्य तैयार करके निरंतर लक्ष्य प्राप्ति हेतु विश्वास के साथ परिश्रम करते रहना चाहिए क्योंकि जहाँ कहीं परिवर्तन लाना हैं तो युवाओं को जगना और जगाना बहुत जरुरी हैं तभी देश का विकास सम्भव हैं।
यह परिवर्तन की बेला है
इसके पश्चात चंदूलाल साहू ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए यह कहा कि शिविर मे उपस्थित सभी युवा भाई बहन देश के संचालन के लिए परिपक्व हो रहे हैं किन्तु परिवर्तन तभी आएगा ज़ब हम अन्य युवाओं को भी संगठित लेकर चले। यह परिवर्तन की बेला हैं। परम् पूज्य गुरुदेव के सदवाक्य “मानव में देवत्व का उदय, धरती मे स्वर्ग का अवतरण, युवाओं के मजबूत कंधो पर निर्भर हैं। इस संकल्प के साथ युवा निरंतर आगे बढ़े। इसके पश्चात शिविर मे भाग लिए सभी युवा भाई बहनो को मन्त्र लेखन, युग साहित्य के साथ प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया, साथ ही अतिथियों का सम्मान मन्त्र चादर, युग साहित्य, देव स्थापना चित्र एवं श्रीफल भेंट के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संचालक संतोष साहू शिक्षक (ट्रष्टि ) ने प्रशिक्षण टोली के सदस्यों एवं अतिथियों का सम्मान अपने मधुर कविताओं के माध्यम से किया। कार्यक्रम की विदाई के बेला मे टोली द्वारा अत्यंत भाव पूर्ण विदाई गीत की प्रस्तुति की गयी जिसे सुनकर शिवरार्थी भाई बहनो के आँखों से आँसु की धार टपक पड़ी। यह क्षण अत्यंत दुखदायी था, क्योकि विदाई का दूसरा नाम ही पीड़ा हैं। गीत के पश्चात अतिथियों द्वारा टोली की विदाई की गयी।
शान्ति पाठ के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा
शिविर के समापन कार्यक्रम मे ब्लॉक के बहुत से वरिष्ठ परिजनों ने अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता प्रदान की जिसमे पवन गुप्ता, मिथलेश दाऊ ट्रस्टी, टीकम चंद सेन ब्लॉक समन्वयक, अमृत साहू, रामाधार साहू परदेसी साहू, नुकेश साहू जिला समन्वयक युवा प्रकोष्ठ, पूरन साहू सह समन्वयक, संतोष साहू, कमलेश साहू ब्लॉक समन्वयक, बलराम साहू ट्रस्टी, चन्द्रलेखा गुप्ता सहायक प्रबंध ट्रस्टी, दुर्गावती सेन ट्रस्टी, महेश्वरी साहू, सरिता यदु, गायत्री साहू, प्रीति साहू, दीपा साहू, सीता रामकुमार साहू इकाई प्रमुख टीकाराम साहू, साधुराम निषाद, कोमल यादव, ओमीन हिमांशु साहू, देवी डोमन ध्रुव, राजकुमारी मन्नू साहू, लुकेश्वरी पुरषोत्तम दीवान, कौशल, शिखा, तुषार यदु, इंद्रदेव दीवान, लिकेश साहू, भूपेंद्र ध्रुव, निहारिका साहू, सावित्री दीवान, गरिमा साहू, गायत्री परिवार शक्तिपीठ राजिम एवं राजिम नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी के रूप मे चन्द्रलेखा गुप्ता सहायक प्रबंध ट्रस्टी द्वारा आभार व्यक्त कर शान्ति पाठ के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा की गयी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम में युवा शिविर का आयोजन: देश के नवनिर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका – चंदूलाल साहू