पेट्रोल टैंकर ने मोपेड को मारी टक्कर, 3 की मौत, एक गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में पेट्रोल टैंकर और मोपेड के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पेट्रोल टैंकर (गाड़ी नंबर सीजी 07 सीएल 6300) पेंड्रा से रतनपुर की ओर जा रहा था, जबकि मोपेड (सीजी 10 एक्यू 1513) चार लोग सवार थे। वे सरखोर गांव के पास पहुंचे थे, तभी पेट्रोल टैंकर ने मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोपेड पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरी महिला की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। दोनों युवक कोलबीरा और सोनबचरवार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

खिड़की के ग्रिल में लटका मिला युवक का शव, इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button