शादी का वादा करके बनाता रहा शारीरिक संबंध, फिर करने लगा इनकार, भेजा गया जेल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां आरोपी पीड़िता का तीन महीने से शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती उड़ीसा रायघर की रहने वाली है, जो 15 मई को अपने मामा के घर अमलीपदर थाना क्षेत्र के कुईमाल गांव आई थी। वहीं उस गांव के युवक तुकाराम यादव से युवती का परिचय हुआ था । मोबाइल नंबर लेकर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी था। जान पहचान बढ़ने के बाद उन्होंने शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक मुकरने लगा।

जिसके बाद युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की । जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत अपराधी ठहराते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म: नाबालिग अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, धमका कर वसूले 2 लाख के गहने

Related Articles

Back to top button