पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे थे घर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई निवासी अमित साहनी और सचिन यादव बाइक से डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद घर लौटते समय मुंदगांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद पिकअप सड़क किनारे पलट गई। उसमे लदा सारा सामान सड़क पर बिखर गया। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c