रायपुर के पास एक्सप्रेस ट्रेन के कोच पर गिरा खंभा, तीन यात्री घायल, रेलवे ने कहा CSEB ने किया अवैध काम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा होते होते बचा। उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन के एसी कोच में एक पोल गिर गया। हादसे में 3 यात्रीयों के घायल होने की सूचना मिली है । सूचना पर रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शालीमार – लोकमान्य तिलक ट्रेन के B6 कोच में उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान एक खंभा गिर गया । गिरने के बाद खंभा खिड़कियों से टकराने लगा जिससे ट्रेन की 4 खिड़कियां टूटी है। जिससे खिड़की के पास बैठे 3 यात्री घायल हो गए। कांच और लोहे के टुकड़े की वजह से यात्रियों को चोटें आई है। हादसे में एक युवक का हाथ कट गया है और एक नाबालिग की आंख पर चोट आई है। तीनों को अस्पताल ले जाया गया है।

जख्‍मी हुए यात्री सौम्य मंडल की बहन अंकिता मंडल ने बताया कि उनका भाई अपनी सीट पर बैठा हुआ था और वो सो रही थी । इसी दौरान अचानक कोच की खिड़की का शीशा टूटा और भाई के चेहरे और आंखों के आसपास धंस गया ।जिससे भाई बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे में कोच में सफर कर रहे एक दूसरे यात्री का हाथ भी कट गया। यात्री के हाथ से काफी खून बह रहा था ।

CSEB ने किया अवैध रूप से काम

घटना की खबर मिलते ही DRM और रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके में पहुंचे। रेलवे अधिकारी का कहना है कि, यह काम छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से अवैध रूप से किया गया और सुरक्षा से समझौता किया गया। रेलवे ने सभी जरूरी कार्रवाई की है और सभी घायल सुरक्षित हैं। इसके साथ ही जो खंभा गिरा है, उसे रेलवे की टीम ने हटा दिया है। फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। टूटी हुई खिड़कियों पर कागज का खड्डा लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

BIG BREAKING: आपस मे टकराई दो ट्रेने हादसे में कई लोग हुए घायल,देखे वीडियो

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन