गरियाबंद जिले के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर से करेगें अनिश्चितकालीन हड़ताल, कर रहे ये मांग
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगर पंचायत राजिम के सभाकक्ष में 17 नवम्बर 2024 को प्रदेश संगठन के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद के प्लेसमेंट कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में ठेका प्रथा बंद करने की मांग को लेकर 19 नवम्बर 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।
जिले में नगर पालिका परिषद् गरियाबंद से 58, नगर पंचायत राजिम से 43, नगर पंचायत फिंगेश्वर से 29 और नगर पंचायत छुरा से 19 कुल 149 प्लेसमेंट कर्मचारी है। संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर नाग, एवं निकाय के नगर पालिका परिषद् प्लेसमेंट संघ के अध्यक्ष फिरोज खान, नगर पंचायत फिंगेश्वर प्लेसमेंट संघ के चेतन निर्मलकर, नगर पंचायत छुरा प्लेसमेंट संघ के नामेश साहू, ने कहा कि प्रदेश सरकार ठेका प्रथा तत्काल बंद करें।
नगरीय निकायों के रिक्त पदों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में समायोजित करने की मांग करेगें। शासन के अन्य विभाग के तर्ज पर सीधे वेतन का भुगतान किया जाए। प्रांतीय आहांन पर पूरे नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों 19 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम अनुभाग के इन गांवों में खुलेंगे नए राशन दुकान: आवेदन आमंत्रित, इन्हें नहीं मिलेगा आबंटन