ग्राम पंचायत रोहिना में प्रधानमंत्री आवास योजना गृहप्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न, फीता काटकर कराया गया गृहप्रवेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रधानमंत्री आवास योजना गृहप्रवेश महाअभियान के तहत आज बड़ी संख्या में हितग्राहियों को पूजा अर्चना तथा फीता काटकर गृहप्रवेश कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद नंदनी ओंकार साहू एवं जनपद सदस्य फिंगेश्वर नीतू चित्रसेन साहू, बाबूलाल साहु सोसायटी अध्यक्ष, रोहिना पंचायत के आश्रित ग्राम सेमराडीह पहुंच कर हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया। 

इस अवसर पर रमेश साहु पिता अघनु राम साहू, आलेन साहु को गृहप्रवेश कराया गया। हितग्राहियों से पूर्व के जीवन स्तर, आर्थिक स्थिति, कच्चे मकान में बरसात के दिनों में आई कठिनाई एवं पक्का मकान बनने के बाद उनके जीवन स्तर में आई परिवर्तन के संबंध में चर्चा किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत रोहिना में कुल स्वीकृत 48 आवासों में प्रगतिरत आवासों को शीघ्रतापूर्वक पुर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान रुपेश कुमार साहू सरपंच, विनोद टंडन उपसरपंच एवं पंच प्रीतम कुमार, गणेश टोण्डे ,तोरण बाई जांगड़े, अनुसूईया बाई, जागेश्वरी ध्रुव, नोहर सिंह साहु, निर्मला बाई साहु, रेखा बाई ढिढी, नम्मूराम साहु, सतरूपा बाई साहु, गायत्री बाई सेन, कृष्णा बाई भारती, जानकी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार साहु, खोमेश्वरी बाई साहू, मुरली राम यदु, फानेन्द्र कुमार साहु, रामबाई साहू एवं बिहान महिला समूह हेमा माण्डे, केसरी साहू, यशोदा टंडन, अहिल्या लहरे, चित्ररेखा पंचायत आपरेटर भूपेन्द्र कुमार आडिल और भोलाराम पंचायत चपरासी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

कोपरा में शराब दुकान खोलने का मामला गरमाया: नगरवासियों बोले जगह-जगह बिक रही शराब, इससे अच्छा शासकीय शराब दुकान खोला जाए

Related Articles

Back to top button