किशोर देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस बच्चों संग मनाया, बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री और मिठाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर को युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने अलग ही अंदाज में मनाया। किशोर ने इस अवसर पर अंचल के विभिन्न ग्रामों के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर देवतुल्य नौनिहाल बच्चों को पठन सामग्री और मिष्ठान्न प्रदान कर उनके चरण छूकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगा।
श्री देवांगन ने बताया कि इसे सुखद संयोग ही कहा जाएगा कि सृष्टि की रचना करने वाले भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस के दिन ही मोदी जी का जन्म हुआ। भगवान विश्वकर्मा की तरह ही मोदी जी ने भी अपने 11 वर्षों के यशस्वी कार्यकाल के दौरान नये भारत की रचना की है, जहां भारत सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर है। आज का भारत किसी परमाणु संपन्न दुश्मन राष्ट्र की भी परमाणु धमकी से नहीं डरता।
उल्टे दुश्मन देश को उसके घर के भीतर घुसकर मारता है। आज का भारत मोदी जी के नेतृत्व में महाशक्ति अमेरिका की भी धमकियों या टैरिफ से नहीं डरता बल्कि अपनी कूटनीति से उसे ही घुटने टेकने को मजबूर कर देता है और पूरे विश्व के अमेरिका के अपेक्षाकृत कम शक्तिशाली देशों को हिम्मत देता है कि ताकत से बड़ा हौंसला होता है। आज का भारत पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम् (पूरा विश्व एक परिवार) की अवधारणा को स्थापित करता है, जो कि सनातन धर्म की प्रमुख विशेषता है।
श्री देवांगन ने कहा कि मोदी जी की “नव भारत” रचना का क्रम विकसित भारत बनने के बाद पूरा होगा क्योंकि मोदी जी इसके लिए दिन में 18-18 घंटे काम कर रहे हैं, अपना सर्वस्व न्यौछावर कर रहे हैं। ऐसे महामानव के जन्मदिवस पर देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c