पोखरा अनिकेट में मोटर सायकल फिसल कर गिरी महिला की मृत्यु – पुरूष पर अपराध दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)राजिम :- राजिम थाना क्षेत्र के पोखरा अनिकेट से एक मोटर सायकल फिसल कर अनिकेट में गिर गयी जिसमे पुरुष तो तैर कर बाहर आ गया लेकिन पीछे बैठी महिला की डूब कर मृत्यु हो गयी| महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|

जानकारी के अनुसार टीला एनीकट ग्राम पोखरा में दिनांक 02/11/2022 को शाम करीब 16/30 बजे से 17/30 बजे के मध्य मोटर साइकिल सवार एक महिला व पुरूष मोबाईल पर वीडियो बनाते हुये एनीकट के उपर से बहते पानी पर मोटर सायकिल से जा रहे थे तब उनकी मोटर साइकिल फिसलकर एनीकट में गिर गई । मोटर साइकिल चालक पुरूष तैरकर बाहर आ गया किन्तु मोटर साइकिल के पीछे बैठी हुई महिला सीमा सेन पति स्व0 बालमुकुंद सेन उम्र 34 वर्ष जाति नाई जामुल भिलाई कोहका थाना कोहका जिला दुर्ग (छ0ग0) पानी में डूब गई जिसे आसपास के लोगो ने बाहर निकाला व बेहोशी की अवस्था में अस्पताल लेकर पहुचे जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

पुरूष पर इसलिए अपराध दर्ज

टीला एनीकट थाना राजिम जिला गरियाबंद व थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के मध्य महानदी पर बनाया गया है नदी की चैाडाई करीब 500-600 मीटर होगी।राजिम पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात घटना स्थल थाना राजिम का पाये जाने पर मर्ग दर्ज कर जांच मे लिया गया तथा गवाहो के कथन , परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर  मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमसी 0710 के चालक गुलाबचंद साहू के द्वारा पानी भरे एनीकट के उपर मोटर साइकिल इस ज्ञान के साथ चलाया गया कि यदि मोटर साइकिल पर सवार पानी से भरी नदी मे गिरते है तो पानी के तेज बहाव गहरा होने, सवार के तैरना न जानने के कारण मृत्यु होना स्वाभाविक है जो कि भारतीय दण्ड संहिता , 1860 की धारा 304 के तहत हत्या की कोटी मे न आने वाले आपराधिक मानव हत्या को आकर्षित करती है इस आधार पर चालक गुलाब चंद साहू पिता मनहरण लाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी दुलना थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया|

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन