अवैध शराब पर छुरा पुलिस की कार्रवाही, 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)  किशन सिन्हा : गरियाबंद जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “नया सवेरा” अभियान के अंतर्गत छुरा थाना पुलिस को गुरुवार को कार्यवाही की है। थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना छुरा के कनसिंघी गांव में की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध नशे के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए थाना प्रभारियों को कड़ी एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में थाना स्तर पर पेट्रोलिंग तेज की गई है और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी संतोष कुंजाम, उम्र 47 वर्ष, निवासी कनसिंघी, थाना छुरा, अपने घर पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का संग्रहण कर बिक्री कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई, जहां तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 12 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत 2400 रुपये बताई गई है। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब बिक्री की बात स्वीकार की, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की गई।

पुलिस को करें सूचित 

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आरोपी को समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जब्त शराब को सुरक्षित रूप से सील कर थाना परिसर में रखा गया है। थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ की जा रही यह कार्रवाई एक संदेश है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों को भी जागरूक करते हुए कहा गया है कि यदि इस प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

लगातार कार्रवाई जारी 

पुलिस विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि “नया सवेरा” अभियान के तहत जिले में अवैध शराब, गांजा, नशीली गोलियों और अन्य नशे के व्यापार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है कि वे नशे के सौदागरों के विरुद्ध चल रही इस मुहिम में साथ दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्यवाहियां और भी तेज़ होंगी, ताकि समाज को नशे के चंगुल से पूरी तरह मुक्त किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो अवैध शराब निर्माण, संग्रहण अथवा बिक्री में संलिप्त हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

शर्मनाक: जेल से छूटते ही फिर की दरिंदगी, रिश्ते को किया शर्मसार, 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, लोगों में आक्रोश

Related Articles

Back to top button