दिनदहाड़े 20 लाख की लूट मामले में पुलिस ने नाबालिक सहित 6 आरोपीयों को किया गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में बनाई थी लूट की योजना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले में हुए 20 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने किराए की गाड़ी में नंबर प्लेट बदलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वे राजनांदगांव की ओर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाने का है।
क्या है मामला
पुरषोत्तम साहू निवासी लखौली, राजनांदगांव के द्वारा अपने सेठ सागर गांधी द्वारा राजनांदगांव के घर से बीस लाख रूपये धमतरी निवासी निर्मल जैन के यहां छोडने कहने पर अपने सेठ के मारूती सैलिरियो कार क्रमांक CG 08 AU 4942 में ड्रायवर राजेश साहू एवं परिचित मोहित साहू के साथ धमतरी के लिये निकला था। तभी दोपहर 01:30 बजे ग्राम पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास एक स्कार्पियो वाहन ने तेज गति से आकर पीछे से कार के ड्रायवर साईड को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेंड से टकराते हुये बिजली खंभे में टकरा गई।
टकराने से गाड़ी वहीं रूक गई तभी स्कार्पियो में बैठे 03 लोगों ने अपने चेहरे पर स्कार्प बांधकर, बंदूकनुमा हथियार दिखाकर सैलिरियो में बैठे पुरषोत्तम साहू और उसके साथियों के साथ मारपीट की और कार में रखे नगदी रकम 20,00,000/- रूपये को लूट कर ले गए। आरोपीयों ने गाड़ी में भी तोड़ फोड़ कर दी। इसकी रिपोर्ट अर्जुनी थाने में दर्ज करवाई गई जिस पर अपराध क्रमांक 41/2025 धारा 309 (6) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
कैसे पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की गाड़ी का पता लगाया। लेकिन स्कार्पियो की गाड़ी का नंबर फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने राजनांदगांव, बालोद और रायपुर पुलिस की मदद ली। राजनांदगांव, बालोद और रायपुर पुलिस की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस टीम को जल्द ही राजनांदगांव में लुटेरों के ठिकाने की जानकारी मिली और 6 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में पता चला कि इस लूट का मास्टरमाइंड नेमचंद बघेल है, जो पहले धान व्यापारी निर्मल जैन के यहां काम करता था। इसलिए उसे व्यापारी के पैसों की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने मौजूदा ड्राइवर के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
ड्राइवर भी था शामिल
पूछताछ के दौरान नेमचंद बघेल ने बताया कि 04 वर्ष पूर्व में वह ममता ट्रेडिंग कंपनी एस एन ट्रेडर्स के मालिक सागर गांधी के लिये ड्रायवरी का काम करता था और उनका पैसा लेकर बताये हुये जगह पर जाकर छोडता था। सागर गांधी के यहां ड्रायवरी का काम छोडने के बाद दुसरे के यहां ड्रायवरी का काम कर रहा था और कभी-कभी राजेश साहू भी सागर गांधी का व्यापार का पैसा लाने ले जाने का काम करता था। इसी दौरान लगभग 03 माह पूर्व नेमचंद बघेल ने राजेश के साथ मिलकर सागर गांधी का पैसा लूट कर भागने की योजना बनाई और इस योजना में गांव के ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे को भी शामिल कर लिया ।
दिनांक 21.03.2025 को राजेश साहू ने बताया की दिनांक 22.03.2025 को सागर गांधी का पैसा धमतरी लेकर जाना है। उसी समय उन दोनो ने 22.03.2025 को धमतरी जाते समय मौका देखकर रास्ते में पैसा लूटने का प्लान बनाया। इसी योजना को अंजाम देने के लिये मिलकर स्कार्पियो वाहन में सवार होकर राजनांदगांव से पीछा करते हुये धमतरी के ग्राम पोटियाडीह के पास मौका देखकर सेलेरियो कार को ओवरटेक कर कार को ठोकर मारा।
घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार
जैसे ही कार रुकी वे अपने चेहरे पर स्कार्प बांधकर नीचे उतरे और जैकराड़ से सेलेरियो कार का सीसा तोड़ कर, एयरगन दिखाकर डराकर गाड़ी में रखे 200000/- रूपये को लेकर स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गये।
इसके बाद आरोपीयों को स्कार्पियो का ड्रायवर नाथूनवागांव ढ़ाबा के पीछे खेत में छोडकर वापस अपने वाहन मालिक को स्कार्पियो वापस करने जा रहा था तभी धमतरी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। ड्रायवर से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने पर छोडने की जगह बताने पर उस स्थान को घेराबंदी किया गया । आरोपियों ने वहाँ से स्वीफ्ट डिजायर में बैठकर भागने का प्रयास कर रहे थे उसी समय पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 19,85,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन कमांक CG 08 AN 4716, स्वीफ्ट डिजायर कमांक CG 08 AQ 7420 एयरगन कुल जुमला रकम 33,87,000/- रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत् बालक (नाबालिक) को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM