नवापारा ब्रेकिंग: चाकू दिखाकर लोगों के साथ कर रहा था ऐसा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- चाकू दिखाकर लोगों को धराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया है। आरोपी हाइवे रोड पर चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था।

जानकारी के अनुसार रायपुर-गरियाबंद हाइवे मार्ग पर नवापारा के महानदी पुल के पास युवक कन्हैया वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा 19 वर्ष लोहे के चाकू को लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। इसकी सूचना मिलते ही नवापारा थाने से सहायक उपनिरीक्षक बृजराज सिंह, आरक्षक छबीराम यादव, कमल बघेल एवं अन्य मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी बाजार चौक, साई नगर, उरला थाना रायपुर का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक नग धरदार चाकू भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
इससे जुड़ी अन्य खबर भी पढ़े
नवापारा में एक दिन पहले गुरूवार को दोपहर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया। पढ़े पूरी खबर

नवापारा ब्रेकिंग: दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, ये वजह आई सामने, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन