पुलिस कॉलोनी में कांस्टेबल का शव फंदे पर झूलता मिला, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के पुलिस कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी के सामने खाली पड़े प्लॉट में एक पुलिस कांस्टेबल का शव पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह टहलने निकले लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखा और तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल के रूप में की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें कांस्टेबल ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक लक्ष्मीप्रसाद गबेल शराब पीने का आदी था और पिछले 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैरहाजिर चल रहा था। परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहता था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी जांच की है।
पुलिस अधिकारी मामले को संदिग्ध मानकर सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और फोन कॉल डिटेल भी खंगाल रहे हैं। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता मिलेगी। घटना के बाद पुलिस कॉलोनी में शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई दर्दनाक सच्चाई, पति गिरफ्तार











