पुलिस कांस्टेबल की पत्नी का फंदे से लटका मिला शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस कांस्टेबल की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल संजीव भगत अपनी पत्नी शालीन भगत और बेटी के साथ पुलिस लाइन की आवासीय कॉलोनी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार रात खाना खाने के बाद शालीन (33) अपनी 3 साल की बेटी के साथ अलग कमरे में सोने चली गईं। बच्ची ने सर्दी-खांसी की शिकायत की। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पति संजीव सुबह 3.30 बजे कमरे में पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी को फंदे से लटका पाया। कांस्टेबल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक बीमारियों से ग्रस्त था। आशंका है कि उसने अपनी बीमारियों से तंग आकर आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c